सर्दियों की रात में लगाकर सोएं ये चीजें, सुबह चला जायेगा चेहरे का रूखापन, नजर आएगी नमी

सर्दियों की रात में लगाकर सोएं ये चीजें, सुबह चला जायेगा चेहरे का रूखापन, नजर आएगी नमी

नई दिल्ली। इस दिनों जैसे-जैसे मौसम बदलता जा रहा है वैसे-वैसे चेहरे पर भी इसका असर नजर आने लगता है। सर्दियों की हवाएं शुष्क होती है जो त्वचा के रूखेपन का कारण बनने लगती है। इस ड्राई स्किन की दिक्कत से निजात पाने के लिए दिन में तो मॉइश्चराइजर लगाया ही जाता है, साथ ही रात के समय भी कुछ चीजों को चेहरे पर लगाकर सोया जा सकता है। इन चीजों से स्किन को सूदिंग गुण मिलते हैं, हीलिंग गुण मिलते हैं और ड्राइनेस के कारण स्किन कटी-फटी नहीं दिखती है और चमकदार नजर आती है। आइये जानते है कौनसी हैं ये चीजें जिन्हें सर्दियों में रात के समय चेहरे पर लगाकर सोया जा सकता है।

ग्रीन टी टोनर :
चेहरे को धोने के बाद टोनर लगाया जाता है। टोनर के इस्तेमाल से त्वचा के ओपन पोर्स कम होने लगते हैं और अशुद्धियां भी हट जाती हैं। बाजार से टोनर खरीदने के बजाय घर पर ही ग्रीन टी का टोनर बनाया जा सकता है। ग्रीन टी का टोनर बनाने के लिए ग्रीन टी को पका लें। अब इसे ठंडा करें और किसी शीशी में भरकर रख लें।

एलोवेरा जैल :
स्किन केयर में एलोवेरा जैल को भी कई तरह से शामिल किया जाता है। एलोवेरा के एंटी-इंफ्लमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन की ड्राइनेस को दूर कर देते हैं। एलोवेरा को सादा ही रोजाना चेहरे पर लगाकर सोया जा सकता है।

ऑलिव ऑयल :
त्वचा के लिए फायदेमंद तेलों में ऑलिव ऑयल भी शामिल है। ऑलिव ऑयल को चेहरे पर सादा लगा सकते हैं। अच्छे क्वालिटी के ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा तेल चेहरे पर ना लगाएं और सीमित मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करें।

नारियल का तेल :
जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन पर नारियल का तेल लगाया जा सकता है। नारियल के तेल में हेल्दी फैट्स होते है जो स्किन पर प्रोटेक्टिव लेयर बना देते हैं। ऐसे में नारियल तेल की 2 से 3 बूंदे चेहरे पर मलकर लगाई जा सकती है। 

बादाम का तेल :
चेहरे पर बादाम का तेल भी लगाया जा सकता है। विटामिन ई से भरपूर यह तेल स्किन को ग्लोइंग बनाता है और त्वचा से पिग्मेंटेशन हटाने में असरदार होता है। इससे डार्क स्पॉट्स भी कम होने लगते हैं। इसीलिए रोजाना रात के समय बादाम के तेल को चेहरे पर मल सकते हैं।

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)