सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने राज्य सरकार एनएमडीसी पर दबाव डाले : बाफना

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने राज्य सरकार एनएमडीसी पर दबाव डाले : बाफना

पूर्व विधायक बाफना ने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी

जगदलपुर (चैनल इंडिया)। एनएमडीसी का अपना अलग सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने को लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को पत्र लिखा है।
 दरअसल, पूर्व विधायक बाफना का मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को इस विषय पर पत्र लिखने की वजह अभी हालही में चित्रकोट में हुई बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक है। जिसमें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन एनएमडीसी के माध्यम से की जाने की बाते सामने निकलकर आई थी। उन्होंने कहा कि यदि एनएमडीसी जगदलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन करना चाहती है तो इस बात से कतई गुरेज नहीं है। किन्तु एनएमडीसी ने नगरनार में इस्पात संयंत्र की स्थापना से पूर्व क्षेत्र की जनता से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जो वायदा किया था और जिस उद्देश्य को लेकर लगभग 22 एकड़ जमीन ग्राम कोपागुड़ा में 15 वर्ष पूर्व जनता ने दी है, उस जमीन पर अस्पताल बनाकर अपने वायदे को भी पूरा करने की बात बाफना ने कही है।
 एनएमडीसी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए बाफना ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया था और क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं संग 26 दिसम्बर 2022 को जन आक्रोश पदयात्रा भी निकाली थी। और एनएमडीसी प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी लेकिन हर बार एनएमडीसी से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा बस्तर की जनता से जो वायदा तय किया था, उसके अनुसार नगरनार इस्पात संयंत्र के समीप अपने अलग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परियोजना की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए। इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर एनएमडीसी पर उचित दबाव बनाने का प्रयास करे ताकि बस्तर की परिक्षेत्रीय सुविधाओं में विस्तार हो।