IPL में "बैन" हुए हार्दिक पंड्या, नहीं खेलेंगे पाएंगे IPL 2025 का पहला मैच , जाने वजह
नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए बैन कर दिया गया है। जी हां! हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि सीजन के अन्य मैचों में मुंबई की कप्तानी वही संभालेंगे। चूंकि अब हार्दिक पर आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में बैन रहेगा, ऐसे में उनकी जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं। अब पंड्या पर IPL 2025 के शुरुआती मैच में BCCI ने एडवांस बैन क्यों लगाया है, आइए हम आपको तो इसकी वजह बताते है।
दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम की कप्तानी करते हुए आखिरी मैच में तीसरी बार पंड्या स्लोओवर रेट के दोषी पाए गए थे। नियमों के अनुसार, पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है। तथा दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के दूसरे खिलाड़ियों को भी जुर्माना लगाता है, वहीं तीसरी बार ऐसा होने पर कप्तान को 30 लाख रुपए और खिलाड़ियों पर जुर्माना लगता है। तीसरी बार जुर्माना लगने पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन भी लगाया जाता है। हार्दिक के नेतृत्व में आईपीएल के 2024 सीजन में ऐसा 3 बार हुआ।
हार्दिक से स्लोओवर रेट को लेकर तीसरी गलती IPL 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीसरे मैच में हुई। इसी वजह से अब वो आईपीएल के आगामी सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।