सजग समाज को वन अधिकार और पेशा कानून की जानकारियां

सजग समाज को वन अधिकार और पेशा कानून की जानकारियां

दंतेवाड़ा। 16 अक्टूबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय पेसा कानून व वन अधिकार अधिनियम पर  प्रशिक्षण जिला प्रशासन दंतेवाड़ा व सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ देवा तोफा समाजिक कार्यकर्ता वनाधिकार के विशेषज्ञ ग्राम मेढालेखा गढ़चिरौली, अश्वनी कांगे वनाधिकार के विशेषज्ञ व सामाजिक चिंतक, प्रखर जैन पेसा कानून के विशेषज्ञ व सामाजिक चिंतक रायपुर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, मयंक चतुर्वेदी जिलाधीश,कुमार विश्वरंजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा, जयंत नहाटा अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा,सहायक आयुक्त कल्याण सिंह मसराम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुरेश कर्मा,महासचिव धीरज राना, सत्यनारायण कर्मा,बल्लूभवानी , नोमेश पिद्दा ,कोया समाज अध्यक्ष महादेव नेताम जिला दंतेवाड़ा के समस्त अधिकारी कर्मचारी ,तहसीलदार,वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्य समस्त सरपंच सचिव पटवारी,व वन विभाग,आदिवासी विकास विभाग के अमला सुबह 10 बजे से उपस्थित रहकर शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण का लाभ जावंगा आडोटोरियम गीदम में लिए जिसमें जिले के लगभग 1300 की संख्या में कर्मचारी अधिकारी ग्रामीण उपस्थित रहे।