तृतीय चरण के तहत 23 फरवरी को कुआँकोंडा ब्लॉक में होगा मतदान

तृतीय चरण के तहत 23 फरवरी को कुआँकोंडा ब्लॉक में होगा मतदान

मतदान केंद्रों के लिये मतदान दल हुए रवाना

 दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत तृतीय चरण के अंतर्गत जिले के कुआँकोंडा ब्लॉक में 23 फरवरी को मतदान होगा। 

उक्त तृतीय चरण के मतदान के लिये मतदान दलों को कुआँकोंडा से वितरण केन्द्र से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी मतदान सामग्रियों का मिलान कर सम्बन्धित सेक्टर ऑफिसर के नेतृत्व में निर्धारित रुट के बसों के जरिये अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिये रवाना हुए। इस मौके पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 

पंचायत के उप संचालक मिथिलेश किसान ने बताया कि इस तृतीय चरण में कुआँकोंडा ब्लॉक अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 02, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 10, सरपंच के लिये 32 और 113 पंच के लिये निर्वाचन होगा। उक्त द्वितीय चरण में 23 फरवरी को मतदान सम्पन्न कराने के लिये कुल 68 मतदान दलों के 352 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पर्याप्त जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराये जाने हेतु सेक्टर आफिसर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।