"भाग मिल्खा भाग" की वापसी, सिनेमाघरों में फिर गूंजेगी मिल्खा की कहानी

Bhaag Milkha Bhaag

"भाग मिल्खा भाग" की वापसी, सिनेमाघरों में फिर गूंजेगी मिल्खा की कहानी

नई दिल्ली। फरहान अख्तर की मशहूर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ 18 जुलाई 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। PVR-INOX ने इसे चुनिंदा थियेटर्स में दोबारा दिखाने का फैसला किया है, ताकि दर्शक मिल्खा सिंह की प्रेरक कहानी बड़े पर्दे पर फिर से देख सकें। 2013 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था, जिसमें सोनम कपूर और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में थीं।