“AI-बूम ने बढ़ाई दौलत, लैरी एलिसन बने दुनिया के नंबर-2 अमीर”
Larry Ellison

नई दिल्ली। ओरैकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बड़ी छलांग लगाते हुए मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है और अब वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 275.9 अरब डॉलर (लगभग 22.3 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है। ओरैकल के शेयरों में हाल ही में जबरदस्त उछाल आया है, जिससे एलिसन की संपत्ति में केवल एक महीने में ही करीब 56 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस उछाल की बड़ी वजह कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता है। एलिसन की सफलता का सफर काफी प्रेरक है, क्योंकि एक समय कॉलेज छोड़ने वाले एलिसन ने ओरैकल को दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल कर दिया। मौजूदा समय में वे केवल एलन मस्क से पीछे हैं, जिनकी संपत्ति करीब 393 अरब डॉलर बताई जा रही है। एलिसन की यह उपलब्धि न केवल उनकी निजी सफलता है, बल्कि यह भी दिखाती है कि एआई और क्लाउड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ओरैकल तेजी से अपनी जगह मजबूत कर रहा है।