भारत में बैन पर पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ रही 'सरदारजी 3'

भारत में बैन पर पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ रही 'सरदारजी 3'

नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की की वजह से भारत में विवादों का सामना कर रही दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' तोड़ अपनी तयशुदा रिलीज डेट, 27 जून को ओवरसीज मार्किट में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के मेकर्स ने विवादों को देखते हुए भारत में फिल्म की रिलीज टाल दी मगर इसे देश के बाहर ओवरसीज मार्किट में रिलीज कर दिया गया।