स्टंटमैन राजू की मौत के बाद अक्षय कुमार का सराहनीय कदम, 700 स्टंट आर्टिस्ट्स का कराया बीमा

नई दिल्ली। हाल ही में एक दुखद घटना में शूटिंग के दौरान स्टंटमैन राजू की मौत हो गई थी, जिसने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। इस घटना के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने देशभर के करीब 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का जीवन बीमा कराया है। इस बीमा पॉलिसी के तहत 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध होगा, चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।
अक्षय कुमार हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं, और इस पहल से एक बार फिर उन्होंने साबित किया है कि वह न सिर्फ पर्दे पर हीरो हैं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी।