"पंचायत" की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव, अब 1 हफ्ते पहले रिलीज होगी यह वेब सीरीज
Panchayat web series

नई दिल्ली। फैंस की जबरदस्त वोटिंग और चर्चा के चलते, पंचायत का चौथा सीजन अब 2 जुलाई की जगह 24 जून को रिलीज़ होगा! इस बार प्रधानी के चुनाव में मचेगा घमासान, मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच होगा कड़ा मुकाबला, साथ ही रिंकी-सचिव की रोमांटिक केमिस्ट्री और पिछले सीजन के क्लाइमेक्स की गुत्थी भी खुलेगी।