ग्राम पंचायत सीतापार में सीसी रोड का भूमि पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

मुख्य अतिथि रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, 250 पौधों का किया गया रोपण
खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापार में दिनांक [कार्यक्रम की तिथि यहाँ भरें] को सीसी रोड के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि रहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति एवं जिला पंचायत बलौदाबाजार सदस्य श्रीमती दीप्ति गोविंद वर्मा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सीतापार की सरपंच श्रीमती कुंती अकबर साहू ने की।
कार्यक्रम के दौरान शिवरतन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “डबल इंजन सरकार के तहत केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार होने से आज गांव-गांव में विकास की गंगा बह रही है। सीतापार में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करेगी और गांव को शहरी मार्ग से जोड़ेगी।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य है कि विकास की किरण अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि यह रोड निर्माण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ सामाजिक जीवन को भी सुगम बनाएगा।
वृक्षारोपण के तहत कुल 250 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों से अपील की गई कि वे अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी रक्षा का संकल्प लें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सरपंच श्रीमती कुंती अकबर साहू ने अपने वक्तव्य में कहा, “हमारा प्रयास है कि अपने कार्यकाल में गांव की सभी बुनियादी सुविधाएं – शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क – को पूर्ण किया जाए। वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा, बल्कि ग्राम पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अवैध वृक्ष कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे वर्षा में कमी एवं वायु प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
इस अवसर पर अतिथियों ने ग्राम के प्रसिद्ध शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर ग्राम एवं राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे: भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव, युवा नेता कमलेश कुमार साहू, उप सरपंच गंगोत्री देव सिंह, पंचायत सचिव ईश्वर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दौलतपाल, जनपद सदस्य अंजू बबलू पटेल, भागवत वर्मा , महेंद्र वर्मा, देवा साहू, मुकेश वर्मा, दुखुराम ध्रूव, सुरेश सोनी, रामजी वर्मा, बबलू पाल, देवचरण वर्मा, टोकेश्वर् सोनी, जागेश्वर साहू, टिका साहू, मनोहर साहू एवं रोजगार सहायक, ग्रामवासी, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की गई।