“कांवड़ यात्रा पर प्रशासन सख्त, 16 से 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद”

नई दिल्ली। गाजियाबाद प्रशासन ने 17 से 23 जुलाई तक निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। दरअसल, मेरठ रोड की एक लेन को कांवड़ियों को लिए रिजर्व किया गया है। 24 जुलाई को स्कूल फिर से खुलेंगे। यह निर्णय 23 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कांवड़ रूट पर इस बार पुलिस ने प्रेशर पॉइंट चिह्नित किए हैं। राजचौपला, एएलटी चौराहा समेत 10 प्रेशर पॉइंट हैं। इन पर कांवड़ियों को भी परेशानी न हो और यातायात भी प्रभावित ने हो, इसके लिए इन यहां अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए डीएम दीपक मीणा और अडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
डीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपस में बेहतर तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए। गाजियाबाद में 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी। इसके लिए स्कूलों द्वारा अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है। मेरठ डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने आदेश जारी किया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 से 23 जुलाई तक सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों—सरकारी, प्राइवेट, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई में अवकाश रहेगा। यह फैसला यात्रा के दौरान संभावित तनाव और भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मुजफ्फरनगर ते जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 16 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।