मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से कोई राहत नहीं

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से कोई राहत नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को कोई राहत नहीं दी। कोर्ट ने उनकी वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने ED की FIR और चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी। जैकलीन ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उसे सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया और उसका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सुकेश के साथ रिलेशनशिप के दावे को भी झूठा और गुमराह करने वाला बताया। अब कोर्ट के फैसले के बाद जैकलीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का खतरा और बढ़ गया है।