"एक पौधा माँ के नाम" अभियान में शिवांगी राठौर का सराहनीय योगदान

"एक पौधा माँ के नाम" अभियान में शिवांगी राठौर का सराहनीय योगदान

विवेकानंद स्कूल जांजगीर में छात्रा ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, शिक्षकों ने की सराहना

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिले के विद्यालयों में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में विवेकानंद स्कूल जांजगीर की कक्षा 9वीं की छात्रा शिवांगी राठौर ने "एक पौधा माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत अपनी माँ के नाम पर एक छायादार पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

इस सराहनीय पहल के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा के कार्य को खूब सराहा। कार्यक्रम की प्रमुख भूमिका में विद्यालय के शिक्षक मनोज पांडे ने छात्रा को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने न केवल पौधारोपण में भाग लिया, बल्कि अन्य छात्रों को भी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु प्रेरक बातें साझा कीं।

पांडे ने अपने संबोधन में कहा —"एक पौधा किसी के जीवन की आशा बन सकता है। जब हम इसे किसी प्रिय के नाम समर्पित करते हैं, तो यह केवल पर्यावरण नहीं, भावनात्मक जुड़ाव को भी गहरा करता है।" इस अवसर पर स्कूल परिसर में अन्य छात्रों ने भी पौधारोपण किया और भविष्य में हर छात्र द्वारा कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

विद्यालय परिवार द्वारा यह पहल न केवल पौधों की संख्या बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि विद्यार्थियों के मन में प्रकृति के प्रति गहरी संवेदनशीलता भी विकसित कर रही है।