‘डॉन 3’ में कृति सेनन की एंट्री, कियारा को किया रिप्लेस

‘डॉन 3’ में कृति सेनन की एंट्री, कियारा को किया रिप्लेस

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है। फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर में अब कृति सेनन को फाइनल कर लिया गया है। वे कियारा आडवाणी को रिप्लेस करेंगी, जो शुरुआत में फिल्म का हिस्सा थीं।

‘डॉन 3’ का निर्देशन भी फरहान अख्तर ही कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ का भी निर्देशन किया था। पिछली दोनों फिल्मों में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था, लेकिन इस बार डॉन के किरदार में रणवीर सिंह नजर आएंगे।