बच्चों की रचनात्मक प्रोजेक्ट्स में झलकी नई पीढ़ी की सोच और सीख : सभापति सुरज सिन्हा

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
स्प्रिंगबोर्ड किड्स स्कूल में हुआ मेरी गर्मी की छुट्टी विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन
गरियाबंद। नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान स्प्रिंगबोर्ड किड्स गरियाबंद में गर्मियों की छुट्टियों के उपरांत विद्यार्थियों के अनुभवों, रचनात्मकता और सीख को साझा करने के उद्देश्य से मेरी गर्मी की छुट्टी विषय पर एक विशेष प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों में गजब का उत्साह और सहभागिता देखने को मिला। इस प्रतियोगिता की विशिष्टता यह रही कि प्रत्येक छात्र को अपने अभिभावकों के सहयोग से गर्मियों की छुट्टियों में किए गए यात्रा-वृत्तांत, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन, परिवारिक कार्यक्रमों में सहभागिता, सामाजिक गतिविधियों, किसी नई कला या कौशल की सीख, आदि को एक रचनात्मक प्रोजेक्ट फाइल के माध्यम से प्रस्तुत करना था। फाइल में लेखन, चित्र, फोटो, पेपर कटिंग, एवं सजावट के माध्यम से बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और मेहनत का परिचय दिया।
विद्यालय प्रांगण में लगे प्रदर्शनी स्टॉलों पर जब बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, तो हर कोई उनके रचनात्मक प्रयासों से अभिभूत हो उठा। विद्यार्थियों ने न केवल जानकारी साझा की, बल्कि अपने अनुभवों को रोचक कहानी शैली में प्रस्तुत किया जिससे दर्शक व निर्णायक मंडल प्रभावित हुए बिना न रह सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका सभापति सूरज सिन्हा उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका भी उन्होंने निभाई और बच्चों के कार्यों का सूक्ष्म अवलोकन किया।
अपने उद्बोधन में श्री सिन्हा ने कहा आज इन नन्हे-मुन्नों के प्रोजेक्ट देखकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। ये प्रतियोगिता सिर्फ छुट्टियों का ब्योरा भर नहीं है बल्कि यह एक झरोखा है जिसमें हम बच्चों की सोच, कल्पनाशक्ति, परिवारिक मूल्यों और सामाजिक समझ को देख सकते हैं। इस प्रकार की पहलें न केवल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण कौशल और नवाचार की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। स्प्रिंगबोर्ड किड्स निश्चित रूप से नई पीढ़ी को मजबूत नींव दे रहा है और यह सराहनीय है। निर्णायकों द्वारा छात्रों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन सृजनात्मकता, प्रस्तुतीकरण, सामग्री की गुणवत्ता एवं प्रयास के आधार पर किया गया। परिणाम स्वरूप प्रथम पुरस्कार दिव्यांश साहू , द्वितीय पुरस्कार दीपांश तिर्की , तृतीय पुरस्कार आभास रोहरा सांत्वना पुरस्कार प्रिशा भंडारी एवं केविन बाघ को प्रदान किया गया।
प्राचार्या दीपिका तिर्की ने पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को रचनात्मकता के लिए निरंतर प्रेरित करने की बात कही। अंत में स्कूल संचालक इसहाक बाघ ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि यह आयोजन संस्था के ‘होलीस्टिक एजुकेशन’ दृष्टिकोण का हिस्सा है।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ, अभिभावकों और नन्हे कलाकारों की समर्पित सहभागिता ने अहम भूमिका निभाई। इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि यदि सही मंच और मार्गदर्शन मिले तो छोटे बच्चे भी बड़ी सोच और प्रभावशाली प्रस्तुति से सबको प्रेरित कर सकते हैं।