कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में निधन: तेलुगु सिनेमा ने खोया अपना दिग्गज अभिनेता

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (83 वर्ष) का रविवार, 13 जुलाई 2025 की प्रातः लगभग 4 बजे, अपने फ़िल्मनागर, हैदराबाद स्थित आवास पर निधन हो गया। कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे राव को मरणोपरांत परिवार ने शांतिपूर्ण ढंग से विदा किया। लगभग चार दशकों से अधिक की उनकी सफल फिल्म यात्रा में उन्होंने 750 से भी अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने न केवल विलेन बल्कि हास्य और सह-कलाकार की भूमिकाओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
1978 में 'प्रणाम खरेडु' फिल्म से अभिनय यात्रा शुरू करने वाले कोटा श्रीनिवास राव को उनके दमदार संवाद और वॉयस मॉड्यूलेशन के लिए जाना जाता था। उन्होंने सिवा, गायम, अहा ना पेलन्टा, अठाडु, बॉम्मरिलु, अटारिंटिकी डेरैडी और सर्कर जैसी कई चर्चित फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। उनकी प्रतिभा के लिए उन्हें 2015 में पद्म श्री सम्मान और नौ नंदी पुरस्कार भी प्राप्त हुए।