शिवमोग्गा में देश का दूसरा सबसे लंबा सिगंदूर केबल-स्टे ब्रिज उद्घाटित, नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण

नई दिल्ली। कर्नाटक के शिवमोग्गा में 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के दूसरे सबसे लंबे सिगंदूर केबल-स्टे ब्रिज का उद्घाटन किया।
सिंगदूर पुल अंबरागोदलू-कलसावल्ली के बीच सागरा तालुका में बना है जिसे बनाने में 472 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसके बनने से सागरा से सिगंदूर के आसपास के गांवों के बीच की दूरी घट जाएगी। बता दें कि सिगंदूर चौड़ेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।