सर्वसिद्धिप्रद: कुम्भ:, आओ महाकुम्भ चलें...आस्था की डुबकी

सर्वसिद्धिप्रद: कुम्भ:, आओ महाकुम्भ चलें...आस्था की डुबकी

प्रयागराज। राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज अपने मंत्रियों व विधायकों के साथ विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ के मौके पर त्रिवेणी संगम जाकर आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रयागराज यात्रा को आस्था से जोड़ते हुए कहा कि राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष और विधायक सभी संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जिनके आमंत्रण पर हम यहां जा रहे हैं। मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली की प्रार्थना करेंगे। मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने कहा कि प्रयागराज की भूमि को वंदन करने जा रहे हैं ताकि आंतरिक थकान मिट सके और नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ लौटें। हम अपने विश्वास और आस्था को और मजबूत करेंगे तथा सीएम साहब के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ में न जाने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जिनके तकदीर में नहीं है, वे कुंभ नहीं जा रहे। तकदीर वाला ही कुंभ जाता है, और तकदीर डॉ. रमन सिंह नहीं लिख सकता। जिनके भाग्य में नहीं है, वे खारुन में भी डुबकी लगा सकते हैं।