पंचायत सचिव स्थापना दिवस पर होगा सम्मान समारोह

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। पंचायत सचिव संघ जिला ईकाई गरियाबंद द्वारा सोमवार 7 जुलाई को पंचायत सचिव दिवस पर स्थानीय वन विभाग आक्शन हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है । सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने बताया कि सम्मान समारोह में जिले के कलेक्टर भगवान सिंह उईके जिला सीईओ जीआर मरकाम उपसंचालक जिला पंचायत कुमार सिंह नागेश जनपद पंचायत छुरा सीईओ सतीश चंद्रवंशी , फिंगेश्वर सीईओ स्वप्निल ध्रुव , मैनपुर सीईओ श्वेता वर्मा , देवभोग सीईओ रवि सिंह सोनवानी विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे ।