इस दिन शुरू हो जाएगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, जल्द ही डेटशीट होगी जारी
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट जारी करने की तैयारी में है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
माना जा रहा है कि क्लास 10 और 12, दोनों की परीक्षाएं आस-पास ही शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स और सब्जेक्ट वाइज डिटेल्ड डेटशीट cbse.gov.in पर चेक करते रहें। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज पर भरोसा न करें। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट को लेकर कोई डाउट होने पर अपने स्कूल में बात कर सकते हैं।
साल 2025 में 10वीं और 12वीं के 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देंगे। इन सभी को फिलहाल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी होने का इंतजार है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा भारत के अलावा विदेशों में भी होती है। सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल कई देशों में हैं। वहां भी इसी समय पर परीक्षा होगी। 2023 में सीबीएसई बोर्ड 10, 12 परीक्षा की डेटशीट दिसंबर के मध्य में जारी की गई थी।