रायपुर दक्षिण में अब जनता की बारी,कल सुबह से मतदान, परिणाम 23 को

रायपुर दक्षिण में अब जनता की बारी,कल सुबह से मतदान, परिणाम 23 को

इस बार दिखाई दिया अलग ट्रेंड

रायपुर (चैनल इंडिया)। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने रैली और सभाएं कीं। विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने जीत के दावे किए हैं। इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान एक अलग ही ट्रेंड दिखाई दिया। रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव के लिए कल बुधवार को सुबह से मतदान होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी। मतदान के लिए मतदान दलों की आज रवानगी कर दी गई। 

उपचुनाव में भाजपा ने प्रदेश नेतृत्व ने मोर्चा संभाला वहीं, कांग्रेस के लिए सचिन पायलट ने भी चुनावी सभाएं कीं। सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हैं। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। वहीं, सीनियर नेताओं की बात करें तो बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, राज्य सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों के बीच पहुंचकर वोट मांगे। जबकि कांग्रेस ने उपचुनाव में दिग्गजों की फौज उतार दी। कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और टीएस सिंहदेव ने अपने उम्मीदवार के समर्थन में जनसंपर्क और रैलियां कीं। भाजपा की तरफ से इस सीट पर सबसे ज्यादा एक्टिव रायपुर सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रहे।

 इन मुद्दों पर फोकस

रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया गया। बीजेपी ने जहां अपने 8 बार के कार्यकाल को गिनाया वहीं, कांग्रेस ने विधानसभा सीट में भ्रष्ट्रचार के मुद्दे को उठाया। कांग्रेस ने भाठागांव जमीन घोटाले को भी मुद्दा बनाया। कांग्रेस उम्मीदवार लोगों से लगातार यह कहते रहे कि इस घोटाले को वह सदन में उठाएंगे। भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार को बाहरी उम्मीदवार भी बताया। वहीं, कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं की सक्रियता पर भी भाजपा ने जमकर हमला बोला।

 दोनों उम्मीदवारों का हुआ विरोध

विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को भी विरोध हुआ। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार के सामने लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी की सक्रियता पर सवाल उठाए।

 मतदान जरूर करें : डॉ. कंगाले

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए कल 13 नवम्बर को सवेरे सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल दो लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरूष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।