दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने संन्यास की घोषणा, हार के साथ टेनिस को कहा अलविदा

दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने संन्यास की घोषणा, हार के साथ टेनिस को कहा अलविदा

नई दिल्ली। वर्तमान टेनिस महानतम खिलाड़ियो में से एक राफेल नडाल ने टेनिस को अब अलविदा कह दिया। जी हां! स्पेन के इस टेनिस स्टार ने डेविड कप में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। ध्यान देने योग्य बात यह है कि टेनिस के इस दिग्गज ने पिछले ही महीने यानी अक्टूबर में अपने संन्यास का एलान कर चुके थे। उन्होंने डेविस कप में अपना आखिरी मुकाबला खेलने की बात कही थी।

मंगलवार को डेविड कप में नडाल ने नीदरलैंड्स के बोटिक वान डी जैडस्चुल्प के खिलाफ आखिरी मैच खेला। मुकाबले में नडाल को बोटिक वान डी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। मुकाबले के दूसरे सेट में नडाल ने वापसी की, लेकिन अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि 38 साल के नडाल 22 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल्स के साथ रिटायर हुए। इसके अलावा भी उन्होंने टेनिस में तमाम उपलब्धियां हासिल कीं. करियर का समापन करते वक्त नडाल ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें उनकी एथलेटिक और निजी क्वालिटी दोनों के लिए याद किया जाए। 

नडाल ने कहा, "मैं मन की शांति के साथ जा रहा हूं कि मैंने एक विरासत छोड़ी है, जो मुझे लगता है कि यह सिर्फ खेल की नहीं बल्कि व्यक्तिगत विरासत है।"

अब तक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नाम पर दर्ज है। जोकोविच ने कुल 24 ग्रैंड स्लैम के खिताब जीते हैं। फिर लिस्ट में दूसरा नाम राफेल नडाल का आता है, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम के 22 खिताब जीते। आगे बढ़ते हुए स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर का नाम दिखाई देता है, जिन्होंने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए। 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी (पुरुष)

24 खिताब - नोवाक जोकोविच
22 खिताब - राफेल नडाल
20 खिताब - रोजर फेडरर
14 खिताब - पीट सेम्प्रास
12 खिताब - रॉय एमर्सन