आज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया !

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (9 फरवरी) कटक के बाराबती स्टेडियम में है।
भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। अब उसकी कोशिश इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करने की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं, वहीं जोस बटलर के कंधों पर इंग्लिश टीम की कमान है।
दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
दूसरे वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।