कांग्रेस के 18 नेताओं का निलंबन रद्द

कांग्रेस के 18 नेताओं का निलंबन रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित अपने कई नेताओं के घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ने राज्य के 18 नेताओं का निष्कासन रद्द करते हुए उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया है। 
 मंगलवार देर रात इस संबंध में प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आदेश जारी किया है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने नेताओं की वापसी के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी से चर्चा के बाद नेताओं को पार्टी का निलंबन रद्द किया गया है। इनमें अजीत कुकरेजा, सागर दुल्हानी, दिवाकर साहू, जसबीर गुम्बर, विश्वजीत बेहरा, कांति नाग, बोमड़ा मंडावी, मनोज मालवी, नरेन्द्र सुराना, तुकाराम साहू, हलघर साहू, तुलेश साहू, सोहन साहू, खोमन सिन्हा, संध्या निषाद, प्रतापचंद साहू और रिखीराम साहू के निलंबन को रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।