पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड

शराब घोटाले पर एक्शन
बेटे चिन्मय से पूछताछ जारी 
दुर्ग (चैनल इंडिया)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास पर शराब घोटाला मामले में ईडी ने रेड मारी है। दो गाडिय़ों में पहुंची अफसरों की टीम घर पर कई दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से पूछताछ जारी है। प्रदेशभर के 14 जगहों पर ईडी ने कार्रवाई की है
 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है। ईडी एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।  इसके साथ ही ईडी ने कांग्रेस से जुड़े जमीन दलाल मनोज राजपूत, बिल्डर अजय चौहान, चरोदा में संदीप सिंह और अभिषेक ठाकुर, सहेली ज्वेलर्स और दो राइस मिलर्स के यहां भी दबिश दी है। सभी से पूछताछ की जा रही है। महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले को लेकर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। कई अफसरों की टीम उनके घर में दस्तावेजों को खंगाल रही है। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी भूपेश बघेल के रायपुर निवास पहुंचे है।

पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास: भूपेश बघेल
ईडी की रेड को लेकर पूर्व सीएम के कार्यालय ने एक नोट जारी किया है। कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया एक्स में ट्वीट करते हुए लिखा- सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। 

न डरे हैं, न डरेंगे: पवन खेड़ा
अखिल भारतीय कांग्रेस की तरफ से पवन खेड़ा ने ट्विट कर कहा है कि आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है। चारों तरफ़ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ईडी द्वारा रेड करा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह न कांग्रेस को रोक पाएगी, न हमारे किसी भी नेता को। न डरे हैं, न डरेंगे।

शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई 
रेड को लेकर  ईडी ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि ईडी छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और करीबी सहयोगी भूपेश बघेल पुत्र, लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ  पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है। ईडी को पता चला है कि, चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता भी हैं। जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपये है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।

विधानसभा में जोरदार हंगामा, सभी कांग्रेसी विधायक निलम्बित
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड पर विधासभा में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक उनके शांत नहीं होने पर विधानसभा कांग्रेसी विधायकों को निलंबित कर दिया। तब कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।  सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई  भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की दबिश को लेकर विपक्ष सदन के भीतर आक्रामक नजर आया। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंच गए। गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने पर विपक्ष के सदस्य निलंबित हुए। निलंबन के बाद विपक्षीय सदस्य गर्भगृह में धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, प्रश्नकाल खत्म होने के बाद अपनी बात आप शून्यकाल के दौरान उठाएं। लगातार विपक्ष ने सदन के भीतर तेज हंगामे के साथ ईडी से डराना बंद करो और बीजेपी सरकार डरती है, ईडी को आगे करती है के नारे लगाए। इस दौरान हंगामा को देखते हुए सदन की कार्रवाई 10 मिनट तक स्थगित कर दी गई है। लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होती रही। व्यवस्था के बाद भी लगातार विपक्ष सदन के भीतर नारेबाजी कर रहा है। इसके बाद कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। वे भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्यवाही का विरोध करते रहे। विधायक रघुपति राघव राजा राम भजन गाते रहे। साथ वे विपक्ष को डराना बंद करो... के लगाते रहे।  इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमलावर होते कहा है कि ईडी की दबिश, भाजपा की हताशा है। उन्होंने पूछा है कि यह जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध?