"प्रिंस" का चला बल्ला, शुभमन गिल ने जड़ा 7वां वनडे शतक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय ओपनर शुभमन गिल फॉर्म में लौट आए हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में शतक जड़कर भारत की पारी को मजबूती प्रदान की। दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल के वनडे करियर का यह सातवां शतक है। इससे पहले उन्होंने मौजूदा सीरीज में दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारत के लिए गिल का फॉर्म में आना शुभ संकेत है। टीम इंडिया को इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है.जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है। यह मैच 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
भारत को पहला झटका 6 के स्कोर पर लग चुका था। कप्तान रोहित शर्मा को एक रन पर मार्क वुड ने फिल साल्ट के हाथों कैच कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया. इसके बाद शुभमन गिल को विराट कोहली का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। गिल ने 51 गेंदों पर 50 रन पूरे किए वहीं कोहली ने 50 गेंदों पर पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद कोहली को वुड ने साल्ट के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। विराट 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली के आउट होने के बाद गिल ने पारी को आगे बढ़ाया और 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.गिल ने चौके के सहारे शतक पूरा किया। वह 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल राशिद ने क्लीन बोल्ड किया।