ICC ने जारी की "टेस्ट टीम ऑफ द ईयर", न रोहित और न ही कोहली, भारत के इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली। आईसीसी ने मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को खराब प्रदर्शन के चलते इस टीम में जगह नहीं मिली है, फिर भी 3 भारतीय खिलाड़ी टेस्ट में 2024 की बेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल हैं। टेस्ट में फिर से ऑस्ट्रेलिया को विश्व की नंबर-1 टीम बनाने वाले पैट कमिंस को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है।
टेस्ट मैचों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने साल में 13 मैचों में 71 विकेट चटकाए थे। उनका टेस्ट मैचों में इतना दबदबा रहा कि सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने बुमराह से 19 विकेट कम लिए। बुमराह ने अकेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही 32 विकेट लिए थे।
यशस्वी जायसवाल, 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैचों में 1574 रन बनाए थे। इस टीम में शामिल तीसरे भारतीय रवींद्र जडेजा हैं, जो इस समय टेस्ट क्रिकेट में विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल बल्लेबाजी में 527 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 48 विकेट भी चटकाए।
पैट कमिंस को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड वैसे तो टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम है, लेकिन 2024 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टेस्ट मैचों में खूब रंग जमाया। जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट और जेमी स्मिथ, इंग्लैंड के वो चार खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट की बेस्ट टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों को भी इस टीम में शामिल किया गया है।
ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह।