जब पाकिस्तान में बजने लगा "भारत का राष्ट्रगान....", AUS vs ENG मैच से ये अजीब मामला आ रहा सामने
India's national anthem played in Lahore

नई दिल्ली। पाकिस्तान कुछ ना कुछ ऐसा कर देता है जिससे दुनिया के सामने उसकी किरकिरी हो ही जाती है। ऐसा ही हुआ जब शनिवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच से पहले आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये पहली और आखिरी बार ही हुआ होगा कि पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजाया जाए क्योंकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को दुबई में है।
लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए। इंग्लैंड का राष्ट्रगान खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था लेकिन तभी जन मन गन 'जन गण मन' (भारतीय राष्ट्रगान) बजने लगा. इसके बाद दर्शकों का भी शोर स्टेडियम में गूंज उठा।