भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र, कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास

भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र, कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास

"जनता के भरोसे और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत" – प्रकाश बैस 
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। जिला पंचायत कार्यालय में कल, 25 फरवरी को, भाजपा समर्थित विजयी प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से अजय फत्ते लाल ध्रुव, क्षेत्र क्रमांक 12 से अरुण सार्वा और क्षेत्र क्रमांक 13 से गरिमा धनुष नेताम ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। 

 इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर, गोपी कश्यप, शुभम यादव, शैलेंद्र साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत जनता के भरोसे, पार्टी की नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि सभी विजयी सदस्य अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे।