नगर निगम धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा सहित सभी पार्षदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

नगर निगम धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा सहित सभी पार्षदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा जी सहित सभी 40 पार्षदों ने गत दिवस आमातालाब स्टोर स्टेडियम में शपथ लिया इस दौरान धमतरी जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने  महापौर रामू रोहरा जी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात सभी नगर निगम धमतरी के नवनिर्वाचित पार्षद लोगों का एक एक समुह बनाकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर पार्षद सुरज गहरवाल,उमाभागी ध्रुव, नरेंद्र रोहरा, हिमानी साहु, भारती साहु, श्याम लाल नेताम,रामेश्वर वर्मा,तल्लीनपुरी गोस्वामी,आशा लोधी,कुशाल लोढ़ा,विजय मोटवानी, हेमंत बंजारे,रामेश्वरी कोसरे,निलेश लुनिया,कोमल सार्वा, संतोष देवांगन, अखिलेश सोनकर, अज्जू देशलहरे,ईश्वर सोनकर,दीपक सोनकर, प्रकाश सिन्हा, गजेन्द्र कंवर, अनिता अग्रवाल, नम्रता पवार,सतीष पवार,चन्द्रभागा साहु,युगल किशोर यादव, राकेश चंदवानी,मेधराज ठाकुर, शैलेष रजक, पूर्णिमा रजक,मदन नेवारे,कुलेश सोनी, सत्येंद्र विशु देवांगन,विभा चन्द्राकार,सुमन मेश्राम, योगेश लाल, पूर्णिमा देवांगन शामिल रहे इसी कड़ी में मंचीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा जी धमतरी जिला, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, सांसद रुप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री कृपा राम साहू, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पिंकी शिवराज शाह, पुर्व महापौर अर्चना चौबे, पूर्व अध्यक्ष डॉ.एन पी गुप्ता,कुंज लाल देवांगन, निर्मलबरडिया, आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योती साहु,डां,हिरामहावार, भुपेंद्र सिंह सवन्नी, राजीव पांडेय, धमतरी जिला कलेक्टर नम्रता गांधी , एसपी आंजनेय वाष्र्णेय सहित इत्यादि शामिल थे।