13 को पिछड़ा वर्ग समाज क़ी संभाग स्तरीय बैठक,विभिन्न मुद्दों पर बनेगी रणनीति

13 को पिछड़ा वर्ग समाज क़ी संभाग स्तरीय बैठक,विभिन्न मुद्दों पर बनेगी रणनीति

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट 

जगदलपुर। लम्बे समय के बाद एक बार फिर बस्तर संभाग के अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के सामाजिक जातीय समूह एकजुट हो रहे है। पिछड़ा वर्ग समाज का संभाग स्तरीय बैठक आगामी 13 नवंबर को सौंडिक भवन, धरमपुरा जगदलपुर में आहूत है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के अधिकारी और हक की लड़ाई लड़ने के लिए ओबीसी समाज एकजुट है, और एक बार फिर हम अपनी मांगो को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इसी के परीपेक्षय में आगामी 13 नवंबर को बस्तर संभाग के सातों जिलों के ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों की विशाल बैठक रखी गई है। जिसमे ओबीसी की संभागीय कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा, बस्तर व सरगुजा संभाग में ओबीसी की मांगो पर समीक्षा, प्रदेश में ओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण लेने के लिए आंदोलन हेतु रणनीति बनाना, प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय चुनाव में नवीन आरक्षण रोस्टर और इसके प्रभाव पर चर्चा, बस्तर और सरगुजा संभाग में विभिन्न ओबीसी संगठनों के एकीकरण करने आदि विषयों पर गहन मंथन किया जायेगा। 

आयोजक मंडल ने बस्तर संभाग के साथी सातों जिलों, 32 विकास खंडो के समस्त गाँव से ओबीसी समाज के मुखिया, प्रतिनिधि और समाज प्रमुखो से अधिक सा अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।