डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में विधायक किरण देव और विनायक गोयल ने किया पौधरोपण
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। शनिवार को शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के मोहन नगर में पार्षद संजय पांडे के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा अटल उद्यान में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव सहित चित्रकोट के विधायक विनायक गोयल शामिल हुए ।
विधायक किरण सिंहदेव ने सल्फी का पौधा , विनायक गोयल ने कार्डिया सब्सटिना, महापौर ने पारिजात एवं संजय पांडे ने अपने पिता की स्मृति एवं माता के नाम में शमी एवं पारिजात के पौधे का रोपण किया । वार्ड वासियों ने भी अपनी बुजुर्गों की स्मृति में चंदन नारियल बेल नीम मौलश्री कनेर स्वर्ण चम्पा आँवला रबर आदि प्लांटों का पौधारोपण किया ।विधायक किरण देव एवं अन्य अतिथियों ने वार्ड पार्षद एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे के माता पिता के नाम पर भी पौधारोपण किया।
पौधा रोपण के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में 55 लाख रूपए से नवनिर्मित अटल उद्यान का अवलोकन किया ।
विधायक किरण सिंह देव ने पार्षद संजय पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्षद के रूप में संजय पांडे ने अपने पूरे वार्ड को सबसे सुंदर वार्ड में बदल दिया है ,उन्होंने यह भी कहा कि विकास के कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी। अटल उद्यान इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक सौग़ात है। किरण देव ने अटल उद्यान के निर्माण पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्षद संजय पांडे और वार्ड वासियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सर्व सुविधा युक्त उद्यान के लिए वह संजय पांडे को बधाई प्रेषित करते हैं ,इस उद्यान के निर्माण वार्ड वासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभदायक सिद्ध होगा ।उन्होंने पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वह भी अपने अपने वार्डो में अटल उद्यान की तर्ज पर उद्यान विकसित करें ।
विधायक विधायक गोयल ने कहा कि वह इस वार्ड के विकास के संबंध में जो भी माँग वार्ड वासियों की होगी वह उसे कराने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा यह क्षेत्र जोकि कुछ वर्षों तक पूरी तरह से विकाश से दूर था,आज पूरी तरह से विकसित हो चुका है।अपने संबोधन में कहा कि अटल उद्यान के लोकार्पण कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे परन्तु अब उन्हें एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने कहा एक पेड़ मां के नाम के तहत केंद्र और राज्य सरकार लगातार पौधारोपण कर रही हैं ।पेड़ ही वर्तमान में हो रहे जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से हमें बचा सकते हैं ।
वार्ड वासियों ने प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देवजी एवं चित्रकोट विधायक से अटल उद्यान में स्थापित ओपन जिम पर शेड निर्माण और हाई मास्क लाइट की मांग की , जिसका आश्वासन माननीय विधायक ने दिया है ।विधायक विनायक गोयल ने वार्ड वासियों को प्रस्ताव भेजने पर मंडी बोर्ड मद से राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
पार्षद संजय पांडे ने अपने संबोधन में आगंतुक सभी अतिथियों और वार्ड वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि इस अटल उद्यान के निर्माण में विधायक , महापौर, अमृत मिशन और पार्षद निधि के तरह विकास कार्य करवाए गए हैं ।संजय पांडे ने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अटल उद्यान की वार्ड वासी उचित देखभाल करें और मेंटेनेंस में ध्यान दें , और मेंटनेंस के लिए शुल्क भी तय करें।
इस अवसर पर वार्ड वासियों ने सभी अतिथियों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में बीजेपी पार्षद दल सहित भाजपा पदाधिकारी श्रीनिवास मिश्रा श्रीधर ओझा रामाश्रय सिंह रंजीत पांडे बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, यशवर्धन राव ,श्वेता बघेल राजपाल कसेर त्रिवेणी रंधारी ,ममता पोटाई शंभू नाग, धन सिंह नायक संग्राम सिंह राणा, शशि नाथ पाठक ,योगेश शुक्ला,संतोष बाजपेई, स्वच्छता एम्बेसडर और एन पांडेय लक्ष्मण झा, पंकज आचार्य , अतुल कौशल , देवेश चांडक,राज पांडे, रोशन झा ,प्रेम यादव, रोशन झा, आशुतोष आचार्य अभिषेक तिवारी, शैलेन्द्र यादव, रंजीता पाणिग्रही ,वैभव पांडेय बेनुधर पाणिग्रही सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोहन नगर विकास समिति के श्री राजेन्द्र पांडे देवेंद्र देवांगन सी L श्रीवास्तव छेदीलाल साव, गोविंद चंद्र पाल चंद्रशेखर यादव सुकुमार धार ,सुबीर पाल सूरज श्रीवास्तव ,किशन बसरानी वीरेंद्र नंदी जोगैस राय, राकेश दुबे डीसोमैया, रंगा आचार्य ,गोविंद पप्पू वर्मा गुप्तेश्वरी आचार्य कोनिका सरकार अनीता कुंडू रुचिका तालुकदार श्वेता श्रीवास्तव मुन्नीसिंह नीलिमा साहा प्रियंका राठी वंदना राठौर किरण सोनी पाठक सहित भारी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।