बकावंड कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में हुआ पोषण आहार जागरुकता कार्यक्रम
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। शहीद महेन्द्र कर्मा विष्वविद्यालय के समाज कार्य अध्ययनषाला द्वारा एक दिवसीय पोषण आहार जागरूकता कार्यक्रम ग्राम बकावंड में किया गया। यह कार्यक्रम विष्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. प्रों. मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम अध्ययनषाला की विभागाध्यक्ष डाॅ. सुकृता तिर्की के मार्गदर्षन में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को पोषण आहार के प्रति जागरुक करना है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों व स्कूल की बालिकाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं में पोषण आहार के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने अपने नाटक में बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में किस प्रकार का भोजन लेना चाहिए और किन चीजों को परहेज करना चाहिए । सुपरवाइजर पूनम विश्वकर्मा द्वारा पोषण आहार से संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई एवं हमारे शरीर के लिए पोषक आहार के महत्व को बताया सभी लोगों से पोषण तथा अपनी जीवनशैली में सही खान पान अपनाने बारे भी अपील की । एवं श्रीमती जमू सेठिया ने संतुलित आहार में प्रोटीनए विटामिनए खनिज और आवश्यक पोषक तत्वों की महत्ता के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि पौष्टिक खान.पानए पारंपरिक भोजन ए साग सब्जी और फल जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होते है हमें अपने आहार में शामिल करना है।
अतिथि व्याख्याता अवनीश एंजेल तिर्की ने बताया कि 11 से 16 साल की बालिकाओं को पौष्टिक आहार की कितनी आवश्यकता होती है इसी उम्र में बालिकाओं के में बहुत से शारीरिक एवं मानसिक बदलाव होते हैं और शारीरिक विकास होते हैं और यदि उन्हें पौष्टिक आहार नहीं मिलेगा तो शरीर कमजोर हो जायेगा और भविष्य में उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन्हें पौष्टिक भोजन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतिम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ढ़ेमसा नृत्य द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में किशोरियों ने महिलाओं और किषोरियों को पोषण आहार के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चों के द्वारा उड़ीसा जनजाति की ढेमसा नृत्य किया गया।
कार्यक्रम में समाज कार्य अध्ययनषाला के षिक्षकगण श्रद्धा डोंगरें, अलिष एंजिल एवं अध्ययनषाला के विद्यार्थी युक्ति साहू, निकिता, लीना साहू, निखिल देवांगन उपस्थित रहें एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन हेमलता ध्रुव, रमा बघेल, परिणिता सिंग एवं गांव की महिलाएं और किशोरिया उपस्थित रहीं।