सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से की मुलाकात

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों से की मुलाकात

रायपुर। कल हैदराबाद से रायपुर वापसी के दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण पर आए मोहलमानपुर, अंबरगढ़ चौकी, डोंगरगढ़ के विद्यार्थियों से मुलाकात की।  

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों का ज्ञानवर्धन होता है और उन्हें नई जगहों, संस्कृतियों तथा तकनीकों को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान को भी बढ़ाएं और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें।  

सांसद अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।