छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी को सर्वाधिक पुरस्कार

छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी को सर्वाधिक पुरस्कार

एक श्रेणी में विजेता व दो श्रेणियों में उपविजेता
सीएम साय व पीएस सुबोध सिंह ने दी बधाइयां
 रायपुर (चैनल इंडिया)। इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर्स ऑफ  इंडिया द्वारा आयोजित 25वें रेगुलेटरी एंड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में सीएसपीजीसीएल (छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी) को एक श्रेणी में विजेता तथा 2 श्रेणियों में उप-विजेता का खिताब प्राप्त हुआ। विभिन्न श्रेणियों के लिए दिए गए लगभग 50 पुरस्कारों में सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव भी छत्तीसगढ़ को मिला। 

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा प्रमुख सचिव ऊर्जा सुबोध कुमार सिंह ने इन उपलब्धियों के लिए राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि सुशासन की अवधारणा को जमीनी हकीकत बनाने में कंपनी कर्मियों का योगदान सराहनीय है। यह सिलसिला नई उपलब्धियों के साथ लगातार जारी रहना चाहिए। सुबोध सिंह के हाथों से जनरेशन कंपनी के एमडी एसके कटियार ने पुरस्कार ग्रहण किया।

 कर्नाटक राज्य के बेलगाम शहर में यह आयोजन 8 से 11 जनवरी के मध्य किया गया था। जिसमें देश के पॉवर सेक्टर में कार्यरत कई केंद्रीय एवं राज्य उपक्रमों के साथ ही विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। रिट्रीट में 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य के संदर्भ में वैश्विक राजनीतिक समीकरणों, पानी अनाज और ऊर्जा के परस्पर संबंध, आपदा प्रबंधन, पॉवर सेक्टर एवं साइबर सिक्युरिटी, रिन्यूएबल एनर्जी की संभावनाएं एवं चुनौतियां, 2047 तक विद्युत ऊर्जा के विकास की योजना आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारियां दी गई।

 रिट्रीट में 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न संवर्गों में पॉवर अवाड्र्स 2025 दिए गए। पारंपरिक स्रोतों से पॉवर जनरेशन में दो संवर्ग थे, 2012 के पूर्व स्थापित संयंत्र एवं 2012 के बाद स्थापित संयंत्र। छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा को 2012 के पूर्व स्थापित संयंत्रों की श्रेणी में देश मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 2012 के बाद स्थापित संयंत्रों के वर्ग में हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम स्थित 500 मेगावॉट संयंत्र को फस्र्ट रनर-अप एवं अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा को सेकंड रनर-अप के रूप में सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने किया।