चेम्बर ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र प्रेषित कर हवाई यात्रियों को एपेक्स फेयर की सुविधा प्रदान करने की मांग की
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर ने राम मोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को पत्र प्रेषित कर प्रदेश के हवाई यात्रियों को एपेक्स फेयर की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार को पत्र के माध्यम से बताया कि वर्तमान में प्रदेश के हवाई यात्रियों द्वारा 90 दिन पूर्व या उससे भी पहले हवाई टिकट खरीदे जाने पर भी विमानन कंपनियों द्वारा प्रदेश के लोगों को एपेक्स फेयर का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
आज हवाई यात्रा आवागमन के लिए एक प्रमुख साधन बन चुकी है, जो समय की बचत और सुविधा प्रदान करती है। लेकिन हाल के महीनों में हवाई किराए में हुई भारी वृद्धि से प्रदेश के आम नागरिक मध्यम वर्गीय, निम्न वर्गीय परिवार और छोटे छोटे व्यापारी वर्ग जो व्यवसाय, शिक्षा, चिकित्सा, और अन्य महत्वपूर्ण कारणों से यात्रा करते हैं उन्हें हवाई यात्रा करने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पारवानी ने आगे कहा कि प्रदेश में सेवा दे रहे विमानन कम्पनियाँ जैसे- इंडिगो, एयर इंडिया आदि द्वारा अप्रेल, मई एवं जून के महीनों में यात्रा करने के लिये वर्तमान किराये से 40 प्रतिशत तक अधिक किराया वसूला जा रहा है जो न्यायोचित प्रतीत नहीं होता।
पारवानी ने राम मोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली से अनुरोध करते हुए इस संबंध में आवश्यक कदम उठाते हुए सभी विमानन कंपनियों को निर्देशित कर हवाई यात्रियों को एपेक्स फेयर सुविधा का लाभ दिलाने की मांग की है।