Champions Trophy में इतिहास रच करीब हैं हार्दिक पांड्या, दिग्गजों को पछाड़कर बन सकते हैं 'सिक्सर किंग'

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सौरव गांगुली और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, हार्दिक के पास 'चैंपियंस ट्रॉफी' का सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका है।
सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं हार्दिक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का महारिकॉर्ड भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान सौरव गांगुली के नाम है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेलकर 17 छक्के जड़े हैं। गौरतलब है कि सौरव गांगुली का ये रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या तोड़ सकते हैं।
हार्दिक बड़े-बड़े छक्के ठोकने में माहिर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए 5 मैचों की सिर्फ 3 इनिंग में 10 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। यानी वो सौरव गांगुली के रिकॉर्ड से सिर्फ 7 छक्के पीछे हैं। यही वजह है कि हम कह रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। गौरतलब है कि मौजूदा एक्टिव प्लेयर में वो ही इस लिस्ट (नंबर-6) में सबसे ऊपर हैं। वहीं क्रिस गेल 17 मैचों में 15 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
ODI में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने का मौका
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ही ODI फॉर्मेट में अपने 2000 रन और 100 विकेट भी पूरे कर सकते हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय में हार्दिक के नाम 89 वनडे मैचों में 1805 रन और 87 विकेट दर्ज हैं।
यानी हार्दिक को वनडे में 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 195 रन और 100 विकेट पूरे करने के लिए 13 विकेटों की दरकार हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हार्दिक आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान ये माइलस्टोन हासिल कर पाते हैं या नहीं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा ही टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।