पेंड्री में ग्राम पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
पेंड्री (जांजगीर)। गांव में खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 16 फरवरी से प्रारंभ होगी, जिसमें कुल 16 ग्राम पंचायतों की टीमें भाग लेंगी।
प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 12001 रुपये और ट्रॉफी, जबकि द्वितीय विजेता को 6001 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया है।
सभी मैच मिनी स्टेडियम (शासकीय पॉलिटेक्निक) के सामने खेले जाएंगे। आयोजन को लेकर गांव के युवाओं और ग्रामवासियों ने पूरी तैयारी कर ली है। इस आयोजन से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।