बॉलीवुड गायिका नीति मोहन के मन को भाया छत्तीसगढ़,कहा- धन्य है छत्तीसगढ़ की धरती,यहां आकर बड़ा गर्व महसूस होता है

बॉलीवुड गायिका नीति मोहन के मन को भाया छत्तीसगढ़,कहा- धन्य है छत्तीसगढ़ की धरती,यहां आकर बड़ा गर्व महसूस होता है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बारे में बड़ा ही गर्व महसूस होता है कि यह पावन भूमि है। श्रीराम का ननिहाल है,यहां कौशल्या माता का मंदिर है,महानदी का उद्गम स्थल है,बहुत ही पावन धरती है। छत्तीसगढ़ आना, यहां के लोगों से मिलना मेरे लिए बड़ा ही यादगार लम्हा है। ये बातें मंगलवार को बॉलीवुड पार्श्व गायिका नीति मोहन ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। राज्योत्सव में अपने गीतों का जादू बिखरने रायपुर पहुंची नीति मोहन नवा रायपुर के एक होटल में मीडिया से रूबरू हुईं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनसंपर्क विभाग के संचालक अजय कुमार अग्रवाल और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एमडी विवेक आचार्य भी मौजूद थे।

नीति मोहन ने कहा कि जब आप ऐसी जगह पर जाते हैं जहां की धरती ही इतनी ब्लेस्ड है,जहां हर जगह पर जो हम बचपन से सुनते हैं, जो हमारी संस्कृति की नींव है और जो हम सुनते आ रहे हैं प्रभु श्रीराम के बारे में, उनके ननिहाल के बारे में और लव कुश के बारे में और प्रभु राम के वनवास के 14 वर्षों में से 10 वर्ष छत्तीसगढ़ के वन में बीते हैं,यह अपने आप में एक बहुत बड़ी ब्लेसिंग है,यहां के लोग बहुत ब्लेस्ड हैं।


नीति मोहन ने कहा कि जहां 50 प्रतिशत हिस्सा फॉरेस्ट है,जहां की हवा, हरियाली,पानी बहुत ही शुद्ध है, जहां हवा ,पानी,पावन धरती हो, यहां जन्म लेना ही बहुत शुभ बात हो जाती है। छत्तीसगढ़ आना और रायपुर में परफॉर्म करना मुझे भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है प्रभु श्रीराम और माता कौशल्या का,मैं बहुत धन्य हूँ।

सवाल के जवाब में नीति मोहन ने कहा कि लड़कियों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, ऐसा मैंने महसूस किया है क्योंकि मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां हम चार बेटियां हैं। हमें पता नहीं था कि हम कैसे आगे बढ़ें, मुझे महसूस होता है की हर जगह लड़कियों को अपनी जगह बनाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। आज लड़कियां बहुत अच्छा कर रही हैं। लड़कियां लीडर है और चाहे पढ़ाई के क्षेत्र में देखें या किसी भी क्षेत्र में देखें बहुत अच्छा कर रही है। मुझे ऐसा लगता है कि हमें अपने पेरेंट्स का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि पेरेंट्स यदि सपोर्ट करते हैं तो कोई भी बेटी हो देश को गर्व महसूस कर सकती है।

फिल्मों में एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने की बात पर नीति मोहन ने कहा कि हम माइक में ही बहुत अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं। हां यदि कभी ऑफर आएगा तो जरूर इस बात पर ध्यान रखूंगी। हम अपने म्यूजिक प्रोड्यूस पर भी फीचर करते हैं, एक्टिंग से अधिक रुझान मेरा म्यूजिक के तरफ ज्यादा है। मुझे लगता है कि आप अच्छे दिखें भी और अच्छा सुनाई भी दे तो अच्छा कंबीनेशन बना रहता है।

नीति मोहन ने कहा कि संगीत लोगों को जोड़ता है। आप अकेले में आप उदास हैं, कभी किसी के साथ बैठने का मन नहीं है तो आप म्यूजिक से कनेक्ट होंगे तो वह आपका बेस्ट फ्रेंड भी है और आपका डॉक्टर भी है।


लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को मिली धमकी पर नीति मोहन ने कहा कि मैं जब सुनती हूं तो मुझे भी बहुत परेशानी होती है, अच्छा नहीं लगता। कोई नहीं चाहता आपको या आपके परिवार को कोई ठेस पहुंचाए। अच्छा नहीं लगता मैं तो यही कहूंगी भगवान सबको सद्बुद्धि दे।


नीति मोहन ने कहा कि जो भी म्यूजिक के क्षेत्र में आना चाहते हैं, उनसे यही कहना चाहूंगी कि बहुत तैयारी करें,ट्रेनिंग करें,रियाज करें। सोशल मीडिया में जरूर पापुलैरिटी मिल जाती है लेकिन पहले पॉपुलर होना फिर सीखना इससे अच्छा है पहले सीखें उसके बाद पॉपुलर हो तो करियर बहुत अच्छा चलेगा।