कब और कहां होगी परीक्षा पे चर्चा? PM मोदी के साथ आएंगे 12 मेहमान, लिस्ट में है एक्ट्रेस का नाम

कब और कहां होगी परीक्षा पे चर्चा? PM मोदी के साथ आएंगे 12 मेहमान, लिस्ट में है एक्ट्रेस का नाम

नई दिल्ली। पीएम मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा की डेट आ चुकी है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम कल यानी 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा के टिप्स देते हुए नजर आएंगे। इस साल पीपीसी (PPC) का अंदाज काफी बदला हुआ है। परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण 8 एपिसोड्स में टेलीकास्ट किया जाएगा। पहली बार इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही कुछ गेस्ट्स भी नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और शिक्षा मंत्रालय के सबसे खास कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 का टीजर नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में शूट किया गया था। इसमें पीएम मोदी देश के विभिन्न हिस्सों से आए स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे। पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा के जरिए स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के आसान टिप्स देते हैं। साथ ही उन्हें एग्जाम स्ट्रेस दूर करने के तरीके भी बताते हैं। जानिए आप परीक्षा पे चर्चा 2025 का हिस्सा कैसे बन सकते हैं।

परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनके साथ ही 20.71 लाख शिक्षकों और 5.51 लाख से ज्यादा अभिभावकों ने भी पंजीकरण किया है। परीक्षा पे चर्चा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 8 साल में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में इतने नामी-गिरामी स्पीकर्स को बुलाया गया है। गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी है।