फरार कांग्रेसी अवधेश गौतम को तलाशने पीसीसी चीफ के घर पहुंची दंतेवाड़ा पुलिस

फरार कांग्रेसी अवधेश गौतम को तलाशने पीसीसी चीफ के घर पहुंची दंतेवाड़ा पुलिस

विरोध में विधानसभा में जबरदस्त हंगामा
गर्भगृह पहुंचे सभी कांग्रेस विधायक निलंबित
रायपुर (चैनल इंडिया)। दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस के फरार जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम की तलाश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के देवेंद्रनगर स्थित सरकारी आवास की रैकी करने के मामले को लेकर कांग्रेस भडक़ गई है। बजट सत्र के चौथे दिन आज कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनसे आग्रह किया कि इस मामले को प्रश्नकाल के बाद उठाया जाए पर कांग्रेस विधायक नहीं माने और नारेबाजी करते रहे। नारेबाजी करते हुए वे गर्भगृह में पहुंच गए, जिसके बाद वे नियमानुसार स्वत: निलंबित हो गए। 
 विधानसभा में शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही जोरदार हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी और पार्टी महामंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर तत्काल चर्चा की मांग की। जैसे ही कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने यह मुद्दा उठाया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल के बाद चर्चा का आश्वासन दिया। लेकिन कांग्रेस विधायक इसी समय इस पर बहस की मांग करने लगे और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा विधायकों ने इसका विरोध करते हुए जवाबी नारेबाजी की, जिससे सदन में हंगामे का माहौल बन गया। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।
 कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी की गई और पार्टी के एक महामंत्री से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है, जो राजनीतिक द्वेष का परिणाम है। कांग्रेस इस पर चर्चा कर सरकार से जवाब मांग रही थी। वहीं, भाजपा ने इस मांग को अनुचित बताते हुए इसका विरोध किया।

इसलिए पहुंची दंतेवाड़ा पुलिस
दंतेवाड़ा जिले के अध्यक्ष अवधेश गौतम पर किरंदुल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर सडक़ निर्माण में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना विभाग ने उनपर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं अवधेश गौतम 

फरार बताए जा रहे हैं। दंतेवाड़ा पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। उनकी तलाश करने के लिए ही दंतेवाड़ा पुलिस की एक टीम गुरुवार को रायपुर पहुंची। पुलिस के पास इनपुट थे कि अवधेश गौतम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सरकारी आवास में है। इसलिए पुलिस आवास के बाहर डटी रही।  दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके मडक़ामीरास से हिरोली तक सडक़ निर्माण की स्वीकृति दो भागों में हुई थी। तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार ने इस सडक़ को दो भागों में बांटा और इसके लिए एक करोड़ 96 लाख और एक करोड़ 99 लाख स्वीकृत किए थे। इस सडक़ की टेंडर प्रक्रिया भी सवालों में थी। तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और ठेकेदार अवधेश गौतम ने ठेकेदारों को इस टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया था। अधिकारियों के साथ सेटिंग कर उन्होंने 10 प्रतिशत अधिक दर पर इसका कार्यादेश प्राप्त किया था।