जगदलपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जगदलपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जगदलपुर से कृष्णा की रिपोर्ट 
जगदलपुर। भारतीय सशस्त्र सेना के जवान जो देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए हैं उनके पुण्य स्मरण एवं सैनिक परिवार की सहायता हेतु देश में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस प्रतिवर्ष 07 दिसंबर को मनाया जाता है। दिनांक 07 दिसंबर 2024 प्रातः 11.:00 बजे कर्नल ए.के. कर (से.नि.) प्रभारी अधिकारी, ई.सी.एच.एस. पॉलीक्लिनिक, सर्जन कमाण्डर जॉनसन (से.नि.) एवं डॉ. अभिषेख सिंह पठानिया, दंत चिकित्सक जगदलपुर बस्तर को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा ध्वज प्रतीक लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में द्वितिय विश्व युद्ध के नान पेंशनर श्रीमति वामन वानखड़े एवं श्रीमति वानो बाई को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा समामेलित विशेष निधि से रू 10,000/- का धनादेश सौंपा गया। पूरे बस्तर संभाग से पूर्व सैनिक एवं विधवा इस कार्यक्रम में भाग लिए।