सुशासन का सूरज और अधिक प्रखर हुआ है और विकासपूर्ण उज्जवल भविष्य का कमल खिला है : संजय श्रीवास्तव

सुशासन का सूरज और अधिक प्रखर हुआ है और विकासपूर्ण उज्जवल भविष्य का कमल खिला है :  संजय श्रीवास्तव

भाजपा सरकार रायपुर दक्षिण क्षेत्र को विकास के शिखर पहुंचाएगी : रामू रोहरा

रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता के हम आभारी हैं कि उसने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में कुशासन, अन्याय, अत्याचार, आतंक और भ्रष्टाचार के कांग्रेसी मंसूबे एक बार फिर धराशायी हुए हैं। अब छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पूरी कर यहां सुशासन स्थापित करने की रफ्तार और तेज होगी। प्रदेश विकास की तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को नमन करते हुए भाजपा वचनबद्ध है कि हम जन आकांक्षा और अपेक्षा की कसौटी पर खरे उतरेंगे। श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा के रास्ते कांग्रेस के साजिशाना मंसूबों का अंधेरा छँटा है, सुशासन का सूरज और अधिक प्रखर हुआ है और विकासपूर्ण उज्जवल भविष्य का कमल खिला है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने रायपुर दक्षिण के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के गाँवों से लेकर शहरों तक के हर वर्ग में कांग्रेस के प्रति भारी अविश्वास है, जिसका असर चुनाव परिणाम में दिखा है। पिछले 15 वर्षों से राजधानी के नगर निगम में कांग्रेस काबिज रही, लेकिन कांग्रेस के तीनों महापौर के कार्यकाल में भ्रष्टाचार विकास के मामले में निकम्मेपन ने सारी हदें पार कर दी थीं। कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण से संत्रस्त जनता ने कांग्रेस को करारा सबक दिया है। श्री रोहरा ने कहा कि रायपुर शहर और प्रदेश के हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करेगी और रायपुर दक्षिण क्षेत्र को विकास के शिखर पहुँचाएगी। भाजपा जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार कर अब सेवा, सुशासन और जनकल्याण के संकल्प के साथ विकास के नित-नए अध्याय लिखेगी और अपने वादों को पूरा कर जन अपेक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरेगी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा ने कहा कि इस लगातार नौवीं जीत के साथ भाजपा की सरकार सर्वतोमुखी विकास के साथ-साथ जन-जन के कल्याण के अपने संकल्पों को पूरा करके रायपुर दक्षिण सहित पूरे प्रदेश को अन्याय, आतंक, भ्रष्टाचार और छल कपट के कांग्रेसी टूलकिट-एजेंडे से मुक्त प्रदेश बनाने का काम करेगी। भाजपा की जीत के लिए रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जन-शक्ति का आभार मानते हुए श्री वर्मा ने कहा कि संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठ फैलाने और समाज के सभी वर्गों के बीच विभेद पैदा करने के कांग्रेसी-दुराग्रह को जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि रायपुर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी की जीत पूरे छत्तीसगढ़ और देश की जनाकांक्षाओं की जीत है। जनता ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि जनता की सेवा की करने की भावना किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है। इस बार फिर जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास दर्शाकर ये बता दिया है कि जनता को प्रधानमंत्री  मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री साय के सुशासन पर विश्वास है।