बाबा वेंगा ने की साल 2025 के लिए ऐसी भविष्यवाणियां , सुनकर खौफ में है पूरी दुनिया

बाबा वेंगा ने की साल 2025 के लिए ऐसी भविष्यवाणियां , सुनकर खौफ में है पूरी दुनिया

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत होने में सिर्फ एक महीने का समय बचा है। ऐसे में लोग आने वाला साल कैसा रहेगा यह जानना चाहते हैं। भविष्यवक्ता नए साले में होने वाली घटनाओं को लेकर भविष्यवाणियां करते हैं। भविष्यवक्ताओं की कुछ भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं। बुल्गेरिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने आने वाले साल के लिए कुछ भविष्यवाणियां की हैं, जो बेहद डराने वाली हैं।

बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। नास्त्रेदमस प्रासीसी ज्योतिषी थे, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। साल 1911 में बाबा बेंगा का जन्म हुआ था और 1996 में 86 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी। बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियों की थीं, जो सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2025 में तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बाबा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरेंगे। बाबा वेंगा ने कहा है कि साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा, जिसकी चपेट में धीरे- धीरे पूरी दुनिया आ जाएगी।

बाबा बेंगा ने कहा है कि यूरोप में शुरू होने वाले संघर्ष की वजह से मानव जाति के विनाश की शुरुआत होगी और धीरे-धीरे बढ़ता चला जाएगा। उनका दावा है कि साल 5079 में पृथ्वी से मानव जाति पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। बाबा वेगा ने भविष्यवाणी की है

भयानक घटनाएं होंगी, जो मानवता के अंत का कारण बनेंगी। बाबा वेगा की इस डरावनी भविष्यवाणी ने नई बहस को जन्म दे दिया है और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दुनिया के अलग-अलग इलाकों में तनातनी देखी जा रही है। अब इसे कई लोग बाब वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं। इसके साथ ही भविष्य में किसी बड़े संघर्ष की आशंका जता रहे हैं। इनके अलावा बाबा वेगा ने दुनिया खत्म होने की भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।