नारायणपुर में नक्सलियों के डंप सामानों को किया गया नष्ट, डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
नारायणपुर। पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। नक्सली डम्प सामग्री में रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, हथियार बनाने की मशीन सहित अन्य सामाग्री शामिल है।
भारी मात्रा में बरामद नक्सली डम्प सामग्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित तरीके से मौके पर नष्टीकरण किया गया। ये नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई है।
जिला नारायणपुर के थाना सोनपुर- कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम वाला, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आसपास के क्षेत्रों में माआवोदियों के उपस्थिति की सूचना 2 दिसम्बर को मिलने पर डीआरजी एवं बीएसएफ की पार्टी रवाना हुई थी।
सर्चिंग गश्त के दौरान 3 दिसम्बर को ग्राम वाला-पांगुड़ के जंगल में सुरक्षा बलों को रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबून एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिली।
इस प्रकार से नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को मिली थी, जो पुलिस के लिए ऐसा सामग्रियों का मिलना अत्यंत ही आश्चर्यजनक था।
बरामद नक्सली सामग्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर नष्टीकरण किया गया। उक्त नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई रही।