लग्जरी कार में हो रही थी इमारती लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को पकड़ा
बलरामपुर से शैलेंद्र कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
बलरामपुर। जिले में पुलिस ने अवैध इमारती लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश किया है। छतवां गांव की ओर से आ रही एक सफेद रंग की इनोवा कार में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए वाहन को पकड़ लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज और विजयनगर पुलिस की ज्वाइंट टीम की नाकेबंदी के दौरान आरोपी लकड़ी तस्कर ने तेज रफ्तार में भागने के चक्कर में एक वाहन को भी टक्कर मार दिया पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ा और 1 लाख कीमती लकड़ी सहित इनोवा कार CG 12 5216 को थाने में लेकर आई है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
आरोपी तस्कर युवक गिरफ्तार
इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में विजयनगर चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार इनोवा वाहन में इमारती लकड़ी को लेकर जाया जा रहा है जिसकी सूचना पर चौकी विजयनगर और थाना रामानुजगंज की संयुक्त टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की गई जिसमें इनोवा कार में सवार एक आरोपी को पकड़ा गया। वाहन में लोड 12 नग साल की लकड़ी को जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है।