सिटी कोतवाली पुलिस ने फरार 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस ने फरार 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार से उमेश वजपेयी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार। आरोपियों ने ग्राम मिशन परसाभदेर ने उत्पात मचाते हुए सिर में डंडे से प्राण घातक वारकर गंभीर चोट पहुंचाई थी।  7.01.2022 को प्रार्थी रिंकू गेण्डरे निवासी मिशन परसाभदेर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। नारायण बंजारे के घर छट्ठी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें बॉक्स लगाकर आरोपी डांस कर रहे थे तथा आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज कर रहे थे। इसके बाद अचानक आरोपियों द्वारा हाथ में लाठी डंडा लेकर एक अन्य व्यक्ति के घर के दरवाजा को जोर-जोर से पीटने लगे तथा गाली गलौज करने लगे। इसी बीच उक्त व्यक्ति का पुत्र साहिल गेंडरे ड्यूटी से घर आया तो उसने आरोपियों को गाली गलौज करने से मना किया। इस पर से आरोपियों द्वारा अपने हाथ में रखे डंडे से साहिल के सिर में मारकर उसे चोंट पहुंचाया। साथ ही ग्राम के अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया , तो उनके साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया। मारपीट करने से कई अन्य लोगों के सिर हाथ में गंभीर चोटे आई हैं।

रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 14/2022 धारा 147,294, 323,506,325,307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण दर्ज होते ही चारों आरोपी गिरफ्तार के डर से फरार हो गए थे। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों को छिपने के हर संभावित ठिकाने पर लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया तथा उनसे पूछताछ की गई। द ग्राम परसाभदेर में गाली गलौज कर मारपीट करते हुए गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में चारों आरोपियों को आज  25 नवंबर  को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

1. प्रकाश बांधे उम्र 50 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली

2. यश नारायण उर्फ याश नारायण बंजारे उम्र 40 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली

3. गोपाल बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली 

4. नारायण बंजारे उम्र 45 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली