सर्व यादव समाज के सचिव माधव यादव का हुआ एक्सिडेंट, मुलाकात करने पहुंचे यादव समाज के पदाधिकारी गण

सर्व यादव समाज के सचिव माधव यादव का हुआ एक्सिडेंट, मुलाकात करने पहुंचे यादव समाज के पदाधिकारी गण

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। विगत दिनों सर्व यादव समाज के सचिव माधव यादव जी का एक्सीडेंट मारा गांव गरियाबंद में हो गया है, जिससे उनके ब्रेन मे खून का थक्का जम गया जिससे यादाश्त थोड़ी कमजोर हो गई है। उनका ईलाज जारी है, उनके साथ उनके सहयोगी को भी चोट लगी है। अपनी पत्नी जो छुरा में टीचर हैं को छुरा छोड़ने गए थे इस दौरान वापसी में वह घटना हुई।

स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेने सिहावा क्षेत्र सर्व यादव समाज के अध्यक्ष नंद यादव, युवा प्रकोष्ठ सचिव श्रवण यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव, युवा संगठन मंत्री जीवन यादव उनके निवास स्थान नगरी पहुंचे और और मुलाकात कर हाल चाल जाने और स्वास्थ्य लाभ लेने पर चर्चा करते हुए भगवान श्री कृष्ण से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी व समस्त यादव बन्धुओं ने भी कामना की।