अब चीन में होगी "रोमांस" की पढ़ाई, यूनिवर्सिटीज में बताया जाएगा "प्यार" कैसे करें

अब चीन में होगी "रोमांस" की पढ़ाई, यूनिवर्सिटीज में बताया जाएगा "प्यार" कैसे करें

नई दिल्ली। आबादी के मामले में चीन विश्व में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है, लेकिन फिर भी चीन में जन्म दर काफी ज्यादा तेज रफ्तार से गिर रही है, जिस वजह से 'शी जिनपिंग' सरकार टेंशन में आ गई है। अब इस गिरती जन्म दर की गंभीर समस्या से निपटने के लिए चीन की सरकार ने एक खास उपाय किया है। चाइनीस सरकार यूनिवर्सिटीज से आग्रह कर रही है कि वे अपने यहां 'लव एजुकेशन' की पढ़ाई करवाएं। जी हां! इसका मकसद युवाओं में शादी, प्रेम, बच्चे पैदा करने और परिवार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। एक तरह से सरकार चाहती है कि लोग एक-दूसरे से प्यार करें और शादी करें।